देशभर में ईद-उल-फित्र (Eid ul Fitr 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है. मस्जिदों में अकीदतमंद उमड़ रहे हैं. इस मौके पर रुड़की की ईदगाह में दो साल बाद आज सामूहिक रूप से ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की गई है. इस मौके पर शहर काजी मुफ्ती सलीम (Shahar Qazi Mufti Saleem) भी भावुक नजर आए.

दरअसल, इससे पहले कोरोना महामारी के चलते दो साल से ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने पर पाबंदी थी. जिस कारण ईदगाह में सिर्फ पांच लोगों को ही ईद की नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी. इस बार सभी को ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई थी. इसीलिए बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा ईदगाह में नमाज पढ़ी गई हैवहीं, दो साल बाद ईदगाह में नमाज पढ़ने को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, नमाज के बाद सभी लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. वहीं, नमाज के बाद शहर काजी मुफ्ती सलीम लोगों को देखकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आज बहुत ही सुकून के साथ ईदगाह में नमाज पढ़ी गई है.