30 जून तक रिटायर होने वाले अफसरों-कर्मचारियों का तबादला और चुनाव ड्यूटी अब नहीं सीएस को भी भेजा गया पत्र

 

चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र भी प्राप्त हुआ है। इसमें उन सभी अफसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है जो की चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर किए जाने वाले हैं। अगले साल आने वाली 30 जून तक रिटायर होने जा रहे अफसरों-कर्मचारियों की लोकसभा चुनाव में ना ही तो चुनाव ड्यूटी लगेगी और ना उनका तबादला किया जाएगा बाकी प्रशासन पुलिस और आबकारी के इन तीन साल से जमे अफसरों और चुनाव ड्यूटी को प्रभावित करने वाले सभी कर्मचारियों का तबादला 31 जनवरी तक करना है। मुख्य सचिव और डीजीपी को तबादलों के बाद अपनी रिपोर्ट 31 जनवरी तक आयोग को भेजनी होगी

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह ने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है। इसमें उन सभी अफसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है, जो चुनाव के मद्देनजर ट्रांसफर किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि किसी विभाग के निदेशालय में तैनात अधिकारी, कर्मचारी इसके दायरे में नहीं आएंगे। डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, प्राचार्य आदि भी चूंकि चुनाव से सीधे नहीं जुड़ते इसलिए वह तबादले के दायरे में नहीं आएंगे।

You missed