ई रिक्शा विरोध

धर्मनगरी हरिद्वार में तमाम ई रिक्शा यूनियन पुलिस द्वारा बनाए गए नए ट्रैफिक प्लान के विरोध में उतर आए है।

शुक्रवार को करीब दो हजार ई रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और नए ट्रैफिक प्लान को वापस लेने की मांग की। मांग पूरी न होने पर ई रिक्शा चालकों ने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

 

दरअसल हरिद्वार में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हर की पौड़ी क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक अब ई रिक्शा चालको के लिए 16 रूट बनाए हैं और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रिक्शों की संख्या भी सीमित कर दी है। शुक्रवार को हजारों की संख्या में हजारों ई रिक्शा चालकों ने बीएचईएल स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया।

 

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भी उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन ई रिक्शा चालक नहीं माने। रिक्शा चालकों की मांग है कि प्रशासन नई ट्रैफिक व्यवस्था को वापस ले या फिर एक रिक्शा चालक के लिए 15 किलोमीटर का रूट निर्धारित करे। मांग पूरी ना होने पर उन्होंने भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

यह भी देखें:–https://nationalstatetv.com