जनपद हरिद्वार में अब मोटरसाइकिलों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाने और बुलेट से कानफोडू़ आवाज करने वालों की अब खैर नहीं। इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान की शुरुआत कर दी। अगले 15 दिनों तक लगातार अभियान चलेगा। कई मोटरसाइकिलें सीज करने के साथ ही कई के चालान किए जा रहे हैं।

 

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को लगातार शहर और देहात में मोडीफाइड साइलेंसर और बुलेटों से तेज आवाज करने वालों की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने, प्रेशर हॉर्न, गलत नंबर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसर, तेज पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई की।

 

कनखल क्षेत्र में साइलेंसर से तेज आवाज निकालने, मोडिफाइड साइलेंसर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कई बुलेट मोटरसाइकिल सीज की गई। जबकि कुछ का चालान किया गया है। जबकि अन्य कोतवाली और थानों में भी दर्जनों चालान किए गए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

 

यह भी देखें:–https://nationalstatetv.com