मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ दौरे पर रहे. उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों और चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. केदारनाथ से लौटने के बाद सीएम धामी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ में व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं. कई सारे काम पूरे हो चुके हैं. जबकि, कई काम अभी भी जारी हैं. सभी एजेंसियों को समय से निर्माण कार्य पूरा करने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने कहा कि कपाट खुलने के बाद किसी भी वक्त पीएम मोदी केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी का केदारनाथ से गहरा लगाव है. ऐसे में निश्चित ही वे केदारनाथ आएंगे. हालांकि, उन्होंने अभी उनके आने की तिथि को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.

You missed