खटीमा: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशनुसार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया को अमल में लाना शुरू कर दिया है. इसी को लेकर प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के संचालकों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद प्रशासन ने 72 घंटे के अंदर सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश है कि किसी भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर न लगाए जाए. इसके अलावा घरों के अंदर बचने वाले लाउड स्पीकर की तीव्रता भी 45 डेसिबल से कम हो. इसीलिए ये बैठक की गई थी.

बैठक में सभी धार्मिक स्थलों के संचालकों को निर्देश दिए है कि यदि 72 घंटे के अंदर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो सभी के खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए भी प्रशासन में इस मामले में सख्ती दिखाई है, क्योंकि तेज आवाज के कारण अक्सर छात्रों को अक्सर पढ़ाई करने में दिक्कत होती है.

You missed