पहाड़ों में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. जंगलों में आग लगने की आशंका बढ़ गई है. जिसको देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन ने कई बैठक भी कर चुके हैं. पिरुल को हटाकर आग कंट्रोल करने के आदेश दिए गए हैं.

नैनीताल वन प्रभाग के कई अधिकारी इलाकों पिरुल, चीड़ की सूखी पतियों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. जंगलों में आग लगने या आग से संबंधित कोई भी जानकारी देने के लिए वन विभाग पूरी तैयारी कर चुका है.

हालांकि, जिले में अभी तक जंगलों में आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन एहतियातन सभी प्रभागीय वन अधिकारियों और आपदा प्रबंधन आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

You missed