उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा जारी है. लेकिन अभी तक 3604 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी है. जिसमें 941 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट और 2663 परीक्षार्थी हाईस्कूल के शामिल हैं.

बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि मंगलवार को इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान और दूसरी पाली में कृषि की परीक्षा थी, जिसमें राजनीति विज्ञान के परीक्षार्थी 54,515 पंजीकृत थे, इसमें 53,607 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 908 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

वहीं, इंटरमीडिएट की दूसरी पाली में 1238 पंजीकृत थे. जिसमें 1205 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 33 ने परीक्षा छोड़ दी है. वहीं हाईस्कूल में गणित की परीक्षा थी, जिसमें 85,026 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 82,463 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 2663 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी.

You missed