देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 15 अप्रैल को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. वहीं प्रशासन को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति 15 अप्रैल को सपरिवार वाराणसी आ रहे हैं. अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान वो काशी स्थित बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो उपराष्ट्रपति 15 अप्रैल की दोपहर विशेष ट्रेन से वाराणसी आएंगे. यहां पर उनको बाबा विश्वनाथ, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर के अलावा अन्य कई मंदिरों में भी दर्शन पूजन करना है. सपरिवार दर्शन करने के अलावा वह गंगा की लहरों पर क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती भी देखेंगे और विशिष्टजनों से मुलाकात भी कर सकते हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उपराष्ट्रपति लखनऊ, अयोध्या और काशी के भ्रमण पर आ रहे हैं. 14 अप्रैल को वह प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ से वह विशेष ट्रेन के जरिए अयोध्या जाएंगे और फिर वहां से सीधे काशी आएंगे. 15 अप्रैल की दोपहर वह बनारस स्टेशन पर आएंगे और फिर यहां से सीधे विश्राम करने के लिए बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे और फिर उसी दिन विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती भी देखेंगे.

You missed