उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने के लिए नरेंद्र नगर पहुंचे. उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी लिखी हुई पुस्तक ‘खाकी में इंसान’ भेंट की. अमिताभ बच्चन ने इस पुस्तक के एक अध्याय को भी पढ़ा.

बता दें, इन दिनों ऋषिकेश और देहरादून के कुछ क्षेत्रों में महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए सभी लोग पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमिताभ बच्चन से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. मुलाकात के दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने अपने लिखी पुस्तक “खाकी में इंसान” अमिताभ बच्चन को भेंट की.

अमिताभ बच्चन ने पुस्तक के एक अध्याय को भी पढ़ा जो इलाहाबाद पर आधारित है. पुस्तक पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने डीजीपी अशोक कुमार की खूब प्रशंसा की. डीजीपी अशोक कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ अपनी और परिवार की फोटो फेसबुक पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि कल ऋषिकेश नरेन्द्र नगर में दो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से सपरिवार भेंट. मेरी पुस्तक “खाकी में इन्सान” की इलाहाबाद पर आधारित कहानी चक्रव्यूह को भी उन्होंने पढ़ा

You missed