मेडिकल थाने के अध्यक्ष पर लगातार लग रहे थे वसूली के गंभीर आरोप

मेडिकल थाने के खिलाफ पत्रकारों में था भारी रोष  

 थानाध्यक्ष सूर्यदीप बीजेपी नेता से रिश्तों का उठा रहे थे फायदा

मेरठ ब्यूरो: मेरठ में तैनात कई थाना अध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है इसमें सबसे मुख्य नाम जो शामिल है वह है मेडिकल थाना अध्यक्ष सूर्यदीप सिंह का सूर्यदीप सिंह मेडिकल थाने में रहकर लगातार आरोपों के घेरे में थे उन पर अवैध वसूली से लेकर मनमानी के भी आरोप लग रहे थे कई ऐसे प्रकरण मेडिकल थाने में सामने आए जहां पर थाना अध्यक्ष सूर्यदीप सिंह ने न्याय नहीं किया इसी वजह से जनता के साथ ही पत्रकारों में भी थाना अध्यक्ष सूर्यदीप के खिलाफ काफी रोष व्याप्त था जिसका नतीजा उन्हें भुगतना पड़ा है खबर है की मेडिकल थाना अध्यक्ष सूर्यदीप सिंह को बागपत लाइन से अटैच कर दिया गया है।

थानाध्यक्षों के तबादले की सूची।

इसके अलावा लोहिया नगर, हस्तिनापुर, परतापुर, लिसाड़ी गेट भावनपुर और मवाना थाना अध्यक्षों का भी तबादला कर दिया गया है इसके बाद पुलिस महकमे में कहीं खुशी तो कहीं गम दिखाई दे रहा है। उपज पत्रकार संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी कई बार पत्रकार साथी विश्वास राणा के ससुराल पर हुए हमले को लेकर थाना अध्यक्ष सूर्यदीप सिंह के पास न्याय मांगने के लिए पहुंचे थे लेकिन तब भी सूर्यदीप सिंह मामले को सीरियसली नहीं ले रहे थे इसी के पश्चात पत्रकारों का गुस्सा फूटा और अधिकारियों ने ये एक्शन लिया

https://youtu.be/aBqoybpZcmY?si=hLqwhDSUNMmaIuCq
थाना अध्यक्ष सूर्यदीप के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पर शिकायत

इस पूरे प्रकरण में एक बात तो समझनी होगी कि पत्रकारों से मनमानी भारी पड़ सकती है और यही हुआ मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह के साथ, मनमानी के साथ पत्रकारों को नजर अंदाज करना, जनता को न्याय दिलाने की बजाय समझौते का दबाव बनाना। कॉल मिलकर सूर्यदीप जैसे पुलिसकर्मियों को भी समझना होगा कि वो जनता के सेवक हैं उन्हें जनता की सेवा के लिए भेजा गया है लेकिन अगर वो जनता की सेवा ना करके आरोपियों की सेवा करने लग जाएंगे तो ऐसा ही होगा।