मेरठ ब्यूरो : अब तक तो जमीन कब्जाने के आरोप लग रहे थे समाजवादी पार्टी और माफियाओं पर लेकिन अब बीजेपी के नेता और पार्षद ही जमीन कब जाने लगे हैं ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है जहां थाना कोतवाली ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मोहल्ला भगवतपुर की रहने वाली पीड़ित महिला ने भाजपा पार्षद पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है

एसएसपी से की शिकायत में महिला ने बताया कि पीड़िता अनुसूचित जाति की महिला है तथा उसका 400 गज आवासीय भूमि मौहल्ला भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी मेरठ में स्थित है। जिसका राजस्व अभिलेखों में नम्बर पूर्व 142 पश्चात नम्बर 146 मय आराजी तहती लगभग 400 वर्गगज है। वार्ड नं0-3 के पार्षद अरूण मंचल द्वारा पूर्व में पीड़िता को लगभग 183 वर्गगज भूमि पर कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत पूर्व में पीड़िता द्वारा उपजिलाधिकारी सदर मेरठ व अन्य उच्च अधिकारियों से की गयी थी। तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए तथा समस्त कागजातों का आवश्यक मूल्यांकन किया गया और कार्यवाही करने का दिलासा दिया गया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई शेष भूमि पर पीड़िता कब्जेदार है।

दिनांक 03.09.2024 को समय करीब 8 बजे पीड़िता के पति अपनी आवासीय भूमि की तरफ गये तो देखा कि अरूण मंचल ने अपने साथियों के साथ मौहल्ला भगवतपुरा थाना ब्रहमपुरी मेरठ मे पीड़िता के प्लॉट की दीवार तोडकर व उस पर रैम्प बनाकर जबरदस्ती तीन और चार पहियो के ठेले व ई-रिक्शा खड़े करवा दिये और उनसे किराया वसूल करने लगे

मंत्री के साथ मुस्कुराता बीजेपी पार्षद

पीड़िता के पति ने जब इस बात का विरोध किया तो पीड़िता के पति को जान से मारने की धमकी देने लगे और पीड़िता के पति ने मौके पर थाना ब्रहमपुरी पुलिस को बुला लिया थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा पीड़िता के प्लॉट को खाली कराया गया। किन्तु पीड़िता के पति जब आज सुबह अपने प्लॉट की चार दीवारी कराने के लिए पहुंचे तो अरूण मंचल द्वारा चार दीवारी करने के लिए 5 लाख की डिमांड की, दीवार करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अरूण मंचल द्वारा पीड़िता के प्लॉट पर काम नहीं करने दिया जा रहा है। अरूण मंचल कहता है कि मैं बीजेपी पार्टी का पार्षद हूं और हमारी सरकार है

You missed