मेरठ ब्यूरो : मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ से ख़बर है जहां थाने में तैनात मुख्य आरक्षी धीरज सिंह को रिश्वत लेने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल निलंबित कर दिया है.. वायरल वीडियो के मुताबिक आरक्षी धीरज सिंह किसी अज्ञात व्यक्ति से पैसे ले रहे हैं, वीडियो 14 सेकंड का बताया जा रहा है।

YouTube player
PM आवास योजना में चल रहा है गोलमाल।

आरक्षी धीरज सिंह के वीडियो व प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ को दी गई है, नेशनल स्टेट टीवी ने इस मुद्दे पर आरक्षी धीरज सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि ये साजिश है उनके किसी विरोधी ने गलत मंशा के साथ ये वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है, उन्हें उम्मीद है जांच के बाद सब सामने आ जाएगा।

YouTube player

आज के दौर में कौन कहां वीडियो बना ले कुछ नहीं पता ये सोशल मीडिया का दौर चल रहा है, जहां हर कोई वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है, समय के साथ जनता भी जागरूक हो रही है और मोबाइल का इस्तेमाल करके चतुराई से कई बड़े भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करवा चुकी है… समय समय पर सरकारी कर्मचारियों के द्वारा जनता के साथ मनमानी करने के वीडियो भी सामने आते रहते हैं.. ऐसे में गलत काम करने वालों को भी सुधरना होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट: मेरठ

You missed