मेरठ ब्यूरो : अवैध कॉलोनी हो या कोई भी अवैध काम उसको ध्वस्त करने के लिए योगी का बुलडोजर हमेशा रेडी रहता है… आजकल मेरठ में अवैध कॉलोनी काटकर सरकार और विकास प्राधिकरण को चूना लगाने वाले बिल्डर्स पर MEDA सख्त है…
मेरठ के कंकरखेड़ा में भाजपा नेता नीरज मित्तल की अवैध कॉलोनी को मेडा के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया और ये साफ संदेश दिया कि चाहे बीजेपी का नेता हो चाहे समाजवादी पार्टी का या किसी और दल का कानून के साथ किसी को भी खेलने नहीं दिया जाएगा, दरअसल खुद को बीजेपी नेता बताने वाले नीरज मित्तल पर कई अवैध कॉलोनी विकसित करने का आरोप है, वो सरकार और प्राधिकरण को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा चुके हैं… ऐसे में एक बार फिर वो ऐसा करें इसकी इजाजत MEDA ( मेरठ विकास प्राधिकरण) ने नहीं दी, मनमाने तरीके से नियम कायदों को ताक पर रखकर 15000 वर्ग में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले नीरज मित्तल और अब्दुल रहमान को मेडा के वीसी अभिषेक पांडेय ने साफ चेतावनी दे दी है चाहे किसी के भी करीबी हो किसी भी पार्टी के नेता हो मनमानी नहीं चलेगी।
बीजेपी नेता नीरज मित्तल और उसका पार्टनर अब्दुल रहमान इस 15000 गज जमीन पर अवैध कॉलोनी को सरधना के जेवरी गांव में विकसित करने की कोशिश में थे उससे पहले ही योगी का बुलडोजर पहुंचा और इनके अवैध मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया, जोनल अर्पित यादव के निर्देशन में चली कार्रवाई में नीरज मित्तल और उसकी अवैध कॉलोनी के साथ उसके अवैध इरादों को भी MEDA ने ध्वस्त कर दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट