लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के कुशल संचालन हेतु वैशाली शर्मा सम्मानित

**हरिद्वार:** लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियों के कुशल संचालन हेतु आज मुख्य विकास अधिकारी और नोडल अधिकारी स्वीप, प्रतीक जैन ने स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। श्री प्रतीक जैन ने बताया कि विगत लोकसभा चुनाव में स्वीप टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं।

वैशाली शर्मा ने इस मौके पर कहा, “लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है, जिसके लिए प्रशासन और स्वीप टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है। मैं आगे भी इसी प्रकार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रहूंगी।”

इस अवसर पर रमेश भटेजा और मनोज कुमार को भी उनके द्वारा स्वीप गतिविधियों में दिए गए सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

, स्वीप टीम के सदस्यों सुभाष शाक्य, अमरीश चौहान, लक्ष्मी मंमगाई, गोविंद कुर्ल, डॉ. रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, डॉ. संतोष कुमार चमोला, ललित मोहन जोशी, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार, मनोज धीमान, पुष्पक और प्राची को भी सम्मानित किया गया।

You missed