जंगली जानवर के हमले से हुई महिला की मौत, पिंजरा लगाकर पकड़ने का किया जा रहा प्रयासजंगली जानवर के हमले से हुई महिला की मौत, पिंजरा लगाकर पकड़ने का किया जा रहा प्रयास, आबादी क्षेत्र में जाने से जंगली जानवरों को रोकने में वन विभाग नाकाम।

– मंगलौर के कुरड़ी गांव के जंगलों में खेत में काम करने गई महिला पर जंगली जानवर द्वारा किए गए हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई थी । जंगली जानवर के हमले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची थी, महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था । वहीं जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । लोग खौफ के साए में जीने पर मजबूर है । वहीं आज वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है । वहीं आज घटना स्थल का वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी ने निरीक्षण किया और वन कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए । वहीं उन्होंने बताया कि वन विभाग की जांच के अनुसार प्रथम दृष्टया जंगली जानवर गुलदार हो सकता है वहीं गुलदार को पकड़ने का हर संभव प्रयास कर रहा है, जल्दी ही गुलदार का रेस्क्यू कर लिया जाएगा । साथ उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, यदि क्षेत्र में कोई भी जंगली जानवर की गतिविधि नजर आती है, तो वन विभाग को सूचना दे ।