रिपोर्ट मुकेश कुमार बरनाला
हरिद्वार जिले में खनन के अवैध भंडारणों पर जिला प्रशासन कार्रवाई करने में फेल ।
बीते दिनों उप जिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने अवैध तरीके से खनन के भंडारण करने वालों को दी थी चेतावनी।
नियमों को ताक पर रखकर क्षेत्र में जगह जगह है देखे जा सकते हैं खनन के अवैध भंडारण।
सिडकुल हाईवे, बहादराबाद, नवोदय नगर, सुभाष नगर और ऐसे अन्य कई क्षेत्र है जहां पर लगातार अवैध तरीके से खनन के भंडारण देखे जा सकते हैं
लंबे समय से हरिद्वार जिले में खनन माफिया नदियों से रेट निकालकर अवैध भंडारण कर लेते हैं फिर लोगों को मोटे दामों में बेचते हैं
अब देखने वाली बात होगी ऐसे खनन माफियाओं पर प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है और आगे इस तरह के भंडारण ना हो इसके लिए क्या कदम उठाता है