राजधानी के लोगों को लगातार महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर के बाद शुक्रवार को सीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई. अप्रैल 2021 से अब तक सीएनजी के दामों में 6 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. पिछले एक वर्ष में सीएनजी के दाम 19.85 रुपये बढ़ गए हैं. सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भी इसका काफी असर पड़ेगा.
सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद ऑटो रिक्शा यूनियन के नेता नाराज हैं. उनका कहना है कि सीएनजी के दामों को लेकर बैठक की जाएगी. अगर मांगों को नहीं माना गया, तो चक्का जाम किया जाएगा. वहीं किराए में भी प्रति स्टॉपेज एक से दो रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है.
जानें कब-कब बढ़े दाम
- मार्च 2021- 60.95 रुपये
- 7 अप्रैल 2021- 63.45 रुपये
- 3 अक्टूबर 2021- 68.10 रुपये
- 1 नवंबर 2021- 70.00 रुपये
- 18 दिसंबर 2021- 72.50 रुपये
- 1 अप्रैल 2022- 80.80 रुपये