अन्य सभी राज्यों से मसूरी आने वालों के लिए ट्रैफिक रूट प्लान किया गया जारी आने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर
मसूरी डायवर्जन व बाटाघाट चेकपोस्ट से मसूरी आने के लिए भारी वाहन 31 दिसंबर और एक जनवरी को रात 12 बजे तक के लिए प्रतिबंधित रहेंगे।
2024 नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी भी कर दिया है। इसी के साथ पुलिस ने नए साल के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था भी की गई है। नए साल के जश्न पर पुलिस ड्रोन के माध्यम से निगरानी करेगी। इसी दौरान पुलिस शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी। देहरादून पुलिस ने दून की जनता और पर्यटकों से दून, मसूरी और ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की भी अपील की।
दिल्ली से रुड़की और सहारनपुर से आने वाले पर्यटकों को मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैंट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड़, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाना होगा।
दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर छह, रिंग रोड़, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, सांई मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट से मसूरी जाना होगा