देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय मिलेट्स महोत्सव के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे।
देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय मिलेट्स महोत्सव के दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मिलेट्स महोत्सव का आयोजन भारतीय किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज कृषि के क्षेत्र में पढ़ लिखकर युवा आगे आ रहे हैं जिससे देश में लगातार कृषि क्षेत्र में तरक्की हो रही है।
इस आयोजन के लिए कृषि मंत्री उत्तराखंड गणेश जोशी का भी धन्यवाद किया ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज का नाम श्री अन्न रखकर लोगों की सोच में बदलाव लाने का काम किया है श्री अन्न के उपयोग से बहुत सारी बीमारियों को दूर किया जा सकता है।
इस अवसर पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा की मिलेट्स का बढ़ावा उत्तराखंड के किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे पहाड़ का पलायन रुकेगा साथ ही किसानों को रोजगार मिलेगा।