चार धाम यात्रा कि कांग्रेस करेगी मॉनिटरिंग

उत्तराखंड में आगामी 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। वहीं इस यात्रा को लेकर सरकार भी खासी उत्साहित नजर आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि हम चार धाम यात्रा के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हैं, उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य संसाधनों की कमी के चलते कुछ मौतें हुई थी। सरकार को चाहिए कि इस बार स्वास्थ्य तंत्र के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करें ताकि उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो। वहीं माहरा ने कहा कि इस बार भी कांग्रेस चारधाम यात्रा की पूरी निगरानी करेगी ताकि चारधाम यात्रा में सरकार द्वारा कोई लापरवाही न बरती जा सके। बता दें कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा की मॉनिटरिंग के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में कई वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने सरकार की कमियों को उजागर किया था ।

You missed