दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, परेड मैदान के चारों ओर रहेगा जीरो जोन,,

पांच अक्टूबर को दशहरा पर्व को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इस दिन दोपहर तीन बजे के बाद भीड़ बढ़ने पर परेड मैदान के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। शोभायात्रा दोपहर एक बजे से चार बजे तक निकाली जाएगी, जो श्री कालिका मंदिर से शुरू होगी और मोती बाजार, पलटन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहाल होते हुए कनक चौक से परेड मैदान पहुंचेगी।

 

विक्रम व मैजिक के लिए यातायात प्लान

  • रूट नंबर तीन : विक्रम व मैजिक परेड मैदान में होने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे। यहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआइ, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत रहेगा।
  • रूट नंबर पांच व आठ : इस रूट पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
  • रूट नंबर दो : विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे। उक्त रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।