उत्तराखंड पुलिस में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाली महिला अभ्यर्थी के सिपाही पति पर गाज गिरी है. इस मामले में एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने आरोपी महिला के सिपाही पति को निलंबित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, हरिद्वार की रोशनाबाद पुलिस लाइन में महिला कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. यहां पर महिला अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है. इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी जो सिपाही की पत्नी भी थी, उसने अपनी जगह लॉन्ग जंप में किसी और महिला को भेज दिया. हालांकि उसकी ये चोरी छिप नहीं पाई और वहां मौजूद महिला पुलिस अधिकारी ने उसे पकड़ लिया.

इस मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि कई इस पूरे खेल में महिला अभ्यर्थी का सिपाही पति तो शामिल नहीं था. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला का पति भी इस खेल में शामिल था. इसी के आधार पर एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत सिपाही को निलंबित कर दिया. अब एसएसपी इस पूरे प्रकरण की जांच करा रहे हैं.

You missed