उधमसिंह नगर जिले के दो नगर पंचायत शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा में कल अध्यक्ष पद पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों ही नगर पालिकाओं में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान कल सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.
बता दें कि नगर पंचायत शक्तिगढ़ (Nagar Panchayat Shaktigarh) और केलाखेड़ा में अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को उपचुनाव होने हैं. ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. केलाखेड़ा में 9 मतदान स्थल बनाए गए हैं. सभी अति संवेदनशील हैं. केलाखेड़ा में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर पालिका केलाखेड़ा में 7525 मतदाता हैं.
वहीं, शक्तिगढ़ में 7 मतदान स्थल बनाए गए हैं. जिसमें चार अति संवेदनशील हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. शक्तिगढ़ में तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. जबकि, मतदाताओं की संख्या 5615 है. दोनों ही स्थानों पर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. 21 मई को मतपत्रों की गणना की जाएगी.
गौर हो कि पिछले साल कोरोना वायरस की चपेट में आने से नगर पंचायत शक्तिगढ़ (सितारगंज) के अध्यक्ष सुक्रांत ब्रह्म की मौत हो गई थी. तब से नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी खाली चल रही थी. जबकि, केलाखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष हमीद अली (Kelakheda President Hamid Ali) की ओर से फर्जी दस्तावेज लगा कर चुनाव लड़ा गया था.
वहीं, मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. याचिका में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हमीद अली का निर्वाचन अवैध घोषित कर दिया था. जिसके बाद से नगर पंचायत केलाखेड़ा (Nagar Panchayat kelakheda) में अध्यक्ष पद रिक्त चल रहा है. ऐसे में दोनों नगर पंचायत में उपचुनाव हो रहे हैं.