अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की (ABVP workers met CM pushkar singh dhami) और उन्हें 20 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में जल्द ही छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह मंत्री ऋषभ रावत ने एबीवीपी उत्तरांचल के प्रांत कार्यालय करनपुर में मीडिया से बात करते हुए बताया कि रुड़की में 13 मई को आशावान विस्तारक योजना और 14 व 15 मई को प्रांत समीक्षा योजना बैठक हुई थी. इसमें प्रदेश के एबीवीपी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सौ विस्तारक निकालने की भी योजना बनी है. उन्होंने बताया कि उत्तरांचल प्रांत का प्रतिनिधिमंडल प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला और अपना 20 सूत्रीय मांग पत्र उन्हें सौंपा.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शीघ्र क्रियान्वयन किया जाने के साथ प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों का शैक्षणिक कैलेंडर जल्द जारी किए जाने की मांग की गई है. इसके अलावा प्रवेश परीक्षा और परिणाम का समय निर्धारित किए जाने की भी मांग उठाई गई है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय, महिला विश्वविद्यालय संगीत और कला विश्वविद्यालय खोले जाने का आग्रह भी किया गया है. इसके अलावा संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड के विद्यार्थियों को 40 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित किए जाने व प्रवेश फॉर्म शुल्क को कम किए जाने का भी आग्रह किया गया है.