जिले में बारिश होने के बावजूद भी जंगल सुलग रहे हैं. रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय और डीएम आवास में उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगलों की आग परिसर के पास पहुंच गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जिला आपदा प्रबंधन बल की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आने से कई हेक्टेयर जंगल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.

अभी भी रुद्रप्रयाग के जंगलों में आग (Rudraprayag forest fire) लगी हुई है. कुछ दिन पहले बारिश भी हुई थी, लेकिन एक-दो दिन तक धूप होने के कारण फिर से जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं. मंगलवार दोपहर को भी जिला कार्यालय और जिलाधिकारी आवास के पास जंगलों में भयंकर लाग लग गई. जिससे हड़कंप मचा रहा.

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन बल (District Disaster Management Force) के आग बुझाने में काफी पसीना बहाना पड़ा. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रुद्रप्रयाग डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) ने कहा कि मौसम शुष्क होने के कारण आग की घटनाएं घटित हो रही हैं. मंगलवार को भी आग की घटना घटी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है.

You missed