चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव (Champawat by-election) लड़ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh) सोमवार को नामांकन के बाद खटीमा नगर तराई स्थित अपने ग्रह क्षेत्र पहुंचे. वहीं, मंगलवार को खटीमा से देहरादून रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने अपने घर पर टनकपुर और बनबसा के दर्जनों युवकों (Youth took membership of BJP) को माला बनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई.

मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत विधानसभा क्षेत्र के टनकपुर, बनबसा के दर्जनों युवकों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर चंपावत के विकास के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. उनका प्रयास रहेगा कि वह चंपावत की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए चंपावत को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे.

उन्होंने कहा कि चंपावत में कई धार्मिक स्थल है. यहां पर पर्यटन की भी अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मानचित्र पर चंपावत को एक पर्यटन स्थल के रूप में अंकित कराएंगे. साथ ही शारदा नदी में साहसिक पर्यटन कराएंगे.

You missed