दिल्ली में हेमवती नंदन बहुगुणा के ऊपर लिखी गई पुस्तक ‘हेमवती नंदन बहुगुणा भारतीय जनचेतना के संवाहक पुस्तक’ कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जुबान फिसल गई. कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बता दिया. वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘उपराष्ट्रपति जी… मैं नाम नहीं लेना चाहता’, जिसकी वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. दरअसल, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पिता की जीवन पर एक किताब लिखी है. जिसका विमोचन दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया है. इस किताब में रीता बहुगुणा जोशी ने सियासत के कई अहम राज खोले हैं. जिसे लेकर विमोचन से पहले ही विवाद शुरू हो गया था.