शहर की फिजा में इन दिनों गुलमोहर के फूलों की बहार है. हर आने जाने वाले को गुलमोहर का लाल फूल (Haldwani Gulmohar Flowers) अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. शहरों में यह फूल अधिकांश रूप में पाया जाता है. वहीं हल्द्वानी नैनीताल रोड में गुलमोहर के फूल दूर से ही मनमोहक दिख रहे हैं. वहीं पर्यावरण प्रेमी तनुजा जोशी की इस पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. तनुजा जोशी का कहना है कि वन विभाग व प्रशासन के सहयोग और आम जनता के साथ मिलकर ही कोई भी कार्य किया जा सकता है. प्रोफेसर शिवदत्त तिवारी का कहना है कि गुलमोहर लोगों को छांव देने के साथ ही खूबसूरती भी दिखता है, जो औषधीय गुणों से पूर्ण है.

You missed