केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से तटरक्षक महानिदेशक वीएस पठानिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने वीएस पठानिया से उत्तराखंड के देहरादून में प्रस्तावित कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र को जल्द खोले जाने को कहा है. इससे उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेश के युवाओं को लाभ मिल सकेगा. वर्ष 2019 से लंबित पड़े इस विषय में जल्द से जल्द भूमि विवाद निस्तारण करने के निर्देश केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को भी दिए हैं.

गौरतलब है कि देहरादून के कुआंवाला में वर्ष 2019 में इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती केंद्र स्थापित किये जाने का निर्णय मोदी सरकार की ओर से किया गया था. साथ ही भूमि खरीदने के लिए ₹17 करोड़ और भवन निर्माण के लिए ₹25 करोड़ रुपये भी केन्द्र सरकार की ओर से मंजूर किए गए थे, लेकिन भूमि उपलब्ध न हो पाने के चलते अब तक भर्ती केन्द्र स्थापित नहीं हो पाया. लिहाजा भूमि संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्देशित किया.

उन्होंने कहा कि यह भर्ती केंद्र स्थापित हुआ तो उत्तराखंड के युवाओं के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के युवाओं को भी यहां से भर्ती का अवसर मिलेगा. देशभर में यह इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) का पांचवा भर्ती केंद्र होगा. अब तक नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के बाद उत्तराखंड में इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा पांचवा भर्ती केंद्र खोला जाएगा. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून को भी शीघ्र लम्बित भूमि विवाद सुलझाने के निर्देश दिए हैं.

You missed