राजधानी देहरादून में रोज की तरह आज सब्जियों, फलों और राशन के दामों में बदलाव देखने को मिला है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज आलू के थोक दाम ₹16 प्रति किलो हैं और फुटकर में आलू ₹20 प्रति किलो बिक रहा है. प्याज के दाम भी ₹5 कम हुए हैं. आज प्याज थोक में ₹20 जबकि फुटकर में प्याज ₹25 प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम भी ₹10 कम हुए हैं. टमाटर आज थोक में ₹20 प्रति किलो और फुटकर में टमाटर ₹30-₹40 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में आज नींबू के दाम घटे हैं. फुटकर में नींबू ₹180 प्रति किलो और थोक में ₹220 प्रति किलो बिक रहा है.

मंडी में संतरा थोक में ₹70 और फुटकर में ₹80 प्रति किलो बिक रहा है. मंडी में केला थोक में ₹30-₹40 दर्जन है, जबकि फुटकर में ₹40-₹60 दर्जन मिल रहा है. वहीं, अनानास के दाम में भी 10 रुपये की कमी आई है. थोक में अनानास ₹50-₹80 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹60-₹90 प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही सेब के थोक दाम में 30 रुपये की कमी देखने को मिली है. थोक में सेब ₹60-120 प्रति किलो बिक रहा है, जबकि फुटकर में ₹80-150 प्रति किलो बिक रहा है.

You missed