ऋषिकेशः राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के कुनाऊ रेंज में एक हाथी का शव मिला है. जिससे पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया है. प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष की वजह से हाथी की मौत प्रतीत हो रहा है. फिलहाल, पार्क प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. हाथी का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी भी पार्क प्रशासन कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की कुनाऊ रेंज में गश्त कर रहे वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में एक नर हाथी का शव मिला. तत्काल उच्च अधिकारियों को हाथी का शव मिलने की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पार्क प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस पास गहनता से जांच करने के बाद प्रथम दृष्टया अंदाजा लगाया गया कि हाथियों के आपसी संघर्ष के दौरान इस हाथी की मौत हुई होगी. रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली की मानें तो हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष है. घटनास्थल पर हाथियों के आपसी संघर्ष के निशान भी मौजूद हैं.

रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि हाथी के शरीर पर कई जख्म भी मिले हैं. उसके दांत समेत अन्य अंग सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यालय से चिकित्सकों का दल हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए निकल चुका है. पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई कर शव को जंगल में ही दफना दिया जाएगा. जबकि, मामले में जांच भी शुरू कर दी गई है.

You missed