लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण गर्मी से आम जनमानस के साथ ही पशु-पक्षी भी व्याकुल हो रहे हैं. प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ने से धूप में निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से ही तेज धूप निकल रही है. पारे में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से हीटवेव का कहर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 7 दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव चलते रहने की चेतावनी जारी की है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला प्रदेश का सबसे गर्म शहर बन गया, जहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया.