• पत्रकारों के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी शिष्ट व्यवहार करें।
  • पत्रकारों को सरकारी कार्यालयों में यथाचित सम्मान मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो।
  • पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और DGP प्रशांत कुमार

लखनऊ ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग रहते हैं और इसी के आदेश उन्होंने पुलिसकर्मियों और प्रशासन को भी दे रखे हैं आमतौर पर अलग-अलग शहरों में देखा जा रहा है कि पुलिस प्रशासन और अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कवरेज करने आए पत्रकारों के साथ अभद्रता और बदतमीजी की जा रही है, कई जगह तो मारपीट की भी खबरें आ रही है ऐसे में डीजीपी कार्यालय से आया ये पत्र उन तमाम पुलिसकर्मी और कर्मचारियों के लिए चेतावनी है जो कार्य क्षेत्र में मौजूद पत्रकारों के साथ बदतमीजी और बदसलूकी के साथ पेश आ रहे हैं… उन्हें ध्यान रखना होगा।

पत्रकारों के साथ शिष्ट व्यवहार करें

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है उसे सही जानकारी उपलब्ध कराएं

यूपी के वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का यह पत्र ऐसे समय में आया है जब प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा पर कई तरह के सवालों उठ रहे हैं अलग-अलग जगह से आ रही खबरें यह बता रही हैं यूपी में पत्रकारिता करना जोखिम भरा हो रहा है, ऐसे में डीजीपी कार्यालय से आए इस पत्र का क्या फर्क अधिकारियों और कर्मचारियों पर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी।

https://youtu.be/p20XW_4NTkk?si=MjF7PzhdkjOE4hWj