फोटो : प्रमोद अस्पताल में सभी सेवाएं बंद की गईं

Meerut : मेरठ में नेशनल स्टेट टीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है जहां सीएमओ ने ऐसे अवैध अस्पतालों पर शिकंजा करता है जो जनता के साथ मानकों के विपरीत इलाज को अंजाम दे रहे थे ऐसे अस्पताल थे जिन्हें बार-बार चेतावनी दी जा रही थी की अस्पताल को बंद करें क्योंकि उनके मानक पूरे नहीं है लेकिन इनकी मनमानी रुक नहीं रही थी इसी मनमानी पर नेशनल स्टेट टीवी ने खबर दिखाई और मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कटारिया से इस मुद्दे पर बातचीत की इसके बाद सीएमओ और चिकित्सा विभाग की टीम ने इस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए अस्पताल और एक और अस्पताल पर ताला लगवा दिया है…

Meerut: दिनदहाड़े बच्ची का अपहरण एनकाउंटर में पकड़े गए तीन बदमाश #nationalstatetv #CCTVCamera #Meerut #UttarPradesh

YouTube player
बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण, बदमाशों का ENCOUNTER

लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मिल पाए इसके लिए नेशनल स्टेट टीवी की टीम लगातार रियलिटी चेक करती है लगातार सरकारी अस्पतालों के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों का हाल-चाल भी हम जनता के सामने लाते रहते हैं दवाइयां और उनसे जुड़ी कमियों को भी उजागर करने का काम लगातार नेशनल स्टेट टीवी कर रहा है और इस मूवी में हमें लगातार जनता का साथ भी मिल रहा है और अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है

मेरठ से ब्यूरो रिपोर्ट   National State TV

YouTube player

You missed