रिपोर्ट मुकेश कुमार वरनाला

बोर्ड बैठक में हरिद्वार को विश्वस्तरीय शहर बनाने पर रहा फोकस

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। वहीं,कई योजनाओं को लेकर पुनर्विचार करने का भी निर्णय लिया गया। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न हुई। इसमें लिए गए निर्णयों को बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया।सीसीआर भवन में हुई बैठक के दौरान पहले बिंदू भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम और कॉम्प्लेक्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के दो कोच रखने के प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया। सराय ज्वालापुर में प्राधिकरण के ट्रांसपोर्ट नगर की पहुंच हाईवे तक बनाने के लिए जमीन का क्रय करने का निर्णय लिया गया। इस पहल से हाईवे पर पहुंच सीधी हो जाएगी। इसी तरह प्राधिकरण की संपत्तियों पर सरचार्ज की छूट एक साल और बढ़ाई गई। लैंड यूज चेंज के कुछ मामलों में सहमति बनीं, जबकि कई मामलों को शासन स्तर पर फैसले के लिए भेजने का निर्णय लिया गया।

बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की सबसे महत्वपूर्ण पहल उदय एप की सफलता को लेकर निर्णय लिए गए। इसमें प्रमुख रूप से हेल्प डेस्क के लिए दो आर्किटेक्ट रखने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि वह निशुल्क लेआउट बनाकर आवेदकों को देंगे। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार को विश्वस्तरीय बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। चौराहों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

(अंशुल सिंह (एचआरडी उपाध्यक्ष )

( विनय शंकर( गढ़वाल मंडल आयुक्त )

You missed