रिपोर्ट मुकेश वरनाला हरिद्वार
यूपीसीएल नगर पालिका आमने सामने पिछले कई सालों से बिल ना चुकाने पर विवाद
हरिद्वार में बिजली का बिल और पोल का किराया वसूलने को लेकर यूपीसीएल और नगर पालिका आमने-सामने आ गए हैं। यूपीसीएल ने नगर पालिका शिवालिक नगर को पिछले कई सालों से बिल ना चुकाने पर करीब ढाई करोड रुपए का भारी भरकम बिल भेजा है, तो वहीं पालिका ने बिल को गलत बताते हुए यूपीसीएल से पोल और ट्रांसफार्मर का लगभग 4 करोड रुपए किराया वसूलने के लिए नोटिस भेजा है। यूपीसीएल और नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिकारी एक दूसरे विभाग के आंकलन को गलत बता रहे हैं। नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिकारियों के मुताबिक पालिका 2014 में अस्तित्व में आई है। यूपीसीएल द्वारा बिल का आकलन किस तरह से किया गया है यह स्पष्ट नहीं है। जबकि यूपीसीएल के अधिकारी विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर का किराया वसूलने को ही गलत बता रहे हैं।
बाइट – सुभाष कुमार, ईओ, नगर पालिका