होली पर्व के एक सप्ताह पूर्व ही कुमाऊँ क्षेत्र में खड़ी होली का गायन शुरू हो जाता है चम्पावत जनपद के खेतीखान में भी बसन्तोत्सव समिति के तत्वावधान में स्वतन्त्रता सेनानी पार्क में खड़ी होली का गायन किया गया जिसमे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये होल्यारों द्वारा प्रतिभाग किया गया, ज्ञात हो कि होल्याष्टक से टीके की होली तक जगह जगह विभिन्न राग फागों में होली का गायन किया जाता है कुमाऊँ क्षेत्र में खड़ी होली का खास महत्व है कार्यक्रम के सयोजक देवेंद्र ओळी बताते है कि होल्याष्टक से खड़ी होली का गायन शुरू हो जाता है यह सूखे रंग की होली होती है जो कि टीके की होली तक चलती है पूरे कुमाउ में होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है।