उतराखण्ड के अग्रदूत इन्द्रमणि बड़ोनी जयंती पर विकास खण्ड स्तर विद्या विकासनी इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन में हुआ कार्यक्रम के मुख अतिथि कमलेश कुमार गुप्ता आयोजक अमित कोटियाल खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन दीपक सालार प्रधानाचार्य विद्या विकासनी इंटर कॉलेज के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उतराखण्ड के प्रसिद्ध लोकगायक धनराज शौर्य एंड पार्टी के द्वारा लोकगायक के द्वारा सुंदर प्रस्तुति की कार्यक्रम का मंच सचालन हेमलता बिष्ट के द्वारा किया गया कामेश्वर प्रसाद उनियाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन की देख रेख में सम्प्पन हुआ। कार्यक्रम लोकगीत,लोकनृत्य , भाषण चित्रकला आदि प्रतियोगिता में सभी राजकीय स्कूलों की छात्र/ छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी कार्यक्रम में सतीश सालार प्रबन्धक विधा विकासनी विशिष्ट आमन्त्रित रोहित कुमार शर्मा जिला सचिव एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल एसोसियन राजकुमार सैनी ब्लॉक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार ,समस्त विधालयो के प्रधनाचार्या/ प्रधनाचार्य / प्राधानाध्यापक शिक्षको कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।