अलीगढ़: जिले में 1 अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 के बीच लोगों ने करीब 6 अरब से ज्यादा की शराब गटकी. पिछले साल जिले में हुई रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शराब प्रेमियों की यहां कमी नहीं है. इसमें युवा वर्ग ने सबसे अधिक शराब का लुत्फ उठाया.

युवाओं के अलावा बुजुर्ग लोगों ने भी शराब का खूब सेवन किया. जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि अलीगढ़ में देसी शराब 90 लाख 57 हजार 772 लीटर की पिछले वर्ष बिक्री हुई थी. इस साल 24 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई. विदेशी शराब का पिछले वर्ष 58 लाख 95 हजार 958 लीटर उपभोग हुआ था. इस साल 72 लाख 19 हजार 118 बोतल का उपभोग हुआ, जो 22 प्रतिशत अधिक है.

जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र ने कहा कि पिछले साल बियर का उपभोग 88 लाख 25 हजार 664 केन हुआ था. वहीं इस साल 1 करोड़ 34 लाख 60295 केन की बिक्री हुई, जो कि पिछली बार की तुलना में 53 फीसदी अधिक है.

अगर राजस्व की बात करें तो देसी, विदेशी और बीयर की बिक्री से पिछले साल 537.49 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था. इस वर्ष देसी, विदेशी और बियर के माध्यम से 682.42 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 27 फीसदी अधिक है.