गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में भारी संख्या में जुटे सिख समुदाय के लोग लाठी तलवारबजी चक्र घुमाकर प्राचीन युद्ध कला को किया प्रदर्शित ।

श्री गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज धर्म नगरी हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज के संयोजन में नगर कीर्तन यात्रा निकाली गयी ग्राम शेरपुर खादर से कनखल स्थित निर्मल विरक्त कुटिया डेरा कार सेवा तक नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए नगर कीर्तन यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालु ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया नगर कीर्तन यात्रा में सिख समुदाय के युवकों ने लाठी तलवारबाजी चक्र घुमाकर प्राचीन युद्ध कला को भी प्रदर्शित किया।

श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज का कहना है कि आज धर्म नगरी हरिद्वार में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन धूमधाम से हरिद्वार के सभी गुरुद्वारों और गुरु नाम देवा डेरे आश्रम अखाड़ों द्वारा यह नगर कीर्तन निकाला गया है श्री गुरु गोविंद सिंह द्वारा भारत देश के लिए जो अपना बलिदान दिया गया उसको आज याद किया गया है सभी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इनका कहना है कि जिसने देश के लिए अपना बलिदान दिया उसको हमेशा याद करना चाहिए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने धर्म के प्रति अपना शीश भी कटाना पड़े तो उससे भी पीछे ना हटे यही संदेश देने के लिए यह नगर कीर्तन निकाला जाता है