उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों का नारको टेस्ट किया जाएगा पिछले महीने उत्तराखंड के एक रिसोर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की हत्या कर दी गई थी।

इस हत्याकांड में भाजपा नेता के बेटे और रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य समेत तीन लोगों पर आरोप लगे थे सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य के साथ तीन अन्य आरोपियों का भी नारकोटेस्ट किया जाएगा

 

सूत्रों के अनुसार अंकिता भंडारी केस में तीनों आरोपियों के नारको टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन दे दिया गया है कोर्ट की अनुमति के बाद जल्द से जल्द आरोपियों का नारको टेस्ट किया जाएगा नारको टेस्ट के बाद मर्डर केस की चार्जशीट को कोर्ट में पेश किया जाएगा सूत्रों ने बताया कि अंकिता भंडारी केस में सबूत को और मजबूत बनाने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए नारको टेस्ट किया जाएगा।

Kya hai Ankita Bhandari murder case

ऋषिकेश के पास एक रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करने वाले अंकिता भंडारी को रिजॉर्ट मालिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कथित रूप से हत्या कर दी थी।

इस मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपी रिजॉर्ट मालिक समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और 22 सितंबर को मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया था।

Nahar mein dhakka dekar kar di thi hatya

आरोपियों ने बताया कि 18 सितंबर को उन लोगों ने अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का दे दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी हत्या का मामला खुलने के बाद अंकिता की बॉडी की तलाश की गई और 24 सितंबर को अंकिता की बॉडी रिकवर कर ली गई।

आरोपी भाजपा नेता का बेटा।

इस मामले में मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य , निवर्तमान भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा है अंकिता भंडारी हत्याकांड में बेटे का नाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विनोद आर्य को पार्टी से निकाल दिया था।

You missed