राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के कुकरैल जंगल में लुटेरे और पुलिस के बीच करीब 4 बजे मुठभेड़ हो गई. जिसमें बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो असलम टांडा के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका साथी मोहम्मद अतीक भागने लगा तो पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. घायल हुए बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर उपचार के लिए भेज दिया है. गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों के पास से 10000 रुपये, लूट में प्रयोग की जाने वाली होंडा शाइन गाड़ी, दो लूटी गई चेन, दो तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुआ है.

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि बुधवार को गुडंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत शातिर किस्म के लुटेरे पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है और दूसरा दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि यह अभियुक्त लूट की घटना का अंजाम दिया करते थे. मुखबिर की सूचना के आधार दोनों अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन दोनों अभियुक्त भागने लगे. जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को धारा 392,411,285, के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

You missed