केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने पतंजलि में योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात की. इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री अठावले ने टैगलाइन बनाते हुए कहा कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की जोड़ी से चल रही है पतंजलि की गाड़ी.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि एक ओर जहां स्वामी रामदेव पूरे विश्व में योग की गंगा बहाकर मानवता पर उपकार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आचार्य बालकृष्ण रोगों से त्रस्त मानव जाति को आरोग्य प्रदान कर रहे हैं. स्वामी रामदेव के नेतृत्व में पतंजलि गुरुकुलम के अंदर प्राचीन गुरुकुल पद्धति की पुनर्स्थापना किया जा रहा है, जो अपने आप में बड़ा कदम है.
स्वामी रामदेव के दिशा निर्देशन में हजारों कर्मठ संन्यासियों की श्रृंखला तैयार की जा रही है, जो भावी भारत के निर्माता होंगे. उन्होंने कहा कि आने वाला कल योग का है. आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व में पतंजलि अनुसंधान संस्थान के तत्वाधान में किए जा रहे शोध नीत नए कीर्तिमान रच रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि प्राचीन पांडुलिपियों के संरक्षण और संवर्धन के विषय में पतंजलि के माध्यम से प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित किया जा रहा है. पतंजलि अनुसंधान संस्थान के माध्यम से किसानों की दशा सुधारने का कार्य किया जा रहा है. किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. अठावले ने कहा कि पतंजलि के माध्यम से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से लाखों लोग रोजगार पा रहे हैं. लाखों लोगों के परिवारों की आजीविका पतंजलि पर ही निर्भर है, जो मानव जाति के लिए बहुत बड़ा उपकार है.