दिल्ली के यात्री के साथ हरिद्वार में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका हरिद्वार पुलिस ने संज्ञान लिया था, उसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर दिल्ली के यात्री के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद पीड़ित को दिल्ली लौट गया था. लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कुछ लड़के एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रह है.
इस वीडियो की जांच का जिम्मा उप निरीक्षक अकरम अहमद को दिया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि बडेड़ी राजपूताना चौकी शांतरशाह नेशनल हाईवे पर स्थित गंगा ढाबे पर मौजूद लड़कों का यह वीडियो है. जांच में पता चला कि दिल्ली के लोग ढाबे पर कार खड़ी करके उस पर पानी डाल रहे थे, तभी उनका ढाबे के मालिक से विवाद हो गया और यह विवाद मारपीट में बदल गया.
ढाबे पर काम करने वाले कुछ युवकों ने मालिक के फेवर में आकर दिल्ली के युवक के साथ मारपीट की. इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.