सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द ही अपना प्रशासनिक भवन मिल जाएगा. यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन को लेकर शासन से बजट स्वीकृत हो चुका है. शासन की अनुमति मिलते ही जल्द ही प्रशासनिक भवन बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस के स्टाफ को भी यूनिवर्सिटी के अधीन संबंद्ध करने की कवायद तेज हो गयी है.

बता दें कि साल 2020 में अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. इससे पहले यह कुमाऊं यूनिवर्सिटी का एक कैंपस था. यूनिवर्सिटी बनाने के बाद अब इसकी विस्तार की कवायद तेज हो गयी है. यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन और उसके कैंपस के विस्तार को लेकर कवायद तेज है.

एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने बताया कि प्रशासनिक भवन बनाने के लिए कवायद चल रही है. इसको लेकर कॉलेज के न्यू बॉयज हॉस्टल के पास जमीन भी चयनित की जा चुकी है. शासन से करीब 25 करोड़ रुपये का बजट भी स्वीकृत हो चुका है, लेकिन शासन में इसको लेकर हुई बैठक में कुछ करेक्शन मांगे गए हैं, जो जल्द क्रियान्वित कर लिए जाएंगे

वहीं, कुलपति प्रो. भंडारी ने कहा अनुमति मिलते ही शीघ्र ही प्रशासनिक भवन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. बागेश्वर और पिथौरागढ़ कैंपस के शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को यूनिवर्सिटी के अधीन लाने का कार्य चल रहा है. 20 से 25 मई तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

You missed