अल्मोड़ा: पहाड़ी जिलों से जिला विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा में फिर से आंदोलन शुरू हो गया है. लगभग साढ़े तीन सालों से चल रहा यह आंदोलन चुनाव और आचार संहिता के चलते कुछ महीने से स्थगित चल रहा था. ऐसे में आज से एक बार फिर अल्मोड़ा के गांधी पार्क में प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलनकारी मुखर हो गए हैं. इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द प्राधिकरण को खत्म करने की मांग की.

इस मौके पर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही में साथ सत्ता चला रही है. यही कारण है कि कई वर्षों से आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लागू होने के बाद पहाड़ी क्षेत्रों में आज लोगो को अपने भवन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि नवम्बर 2017 से इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया था, जिसका लगातार संघर्षसमिति एवं जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन सरकार उनकी लगातार अनदेखी कर रही है. ऐसे में जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं करती, तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और भी उग्र किया जाएगा.

You missed