गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Golden By Neeraj Chopra) की गाड़ी का पानीपत में एक्सीडेंट हो (Neeraj Chopra car accident in panipat ) गया है. हरियाणा रोडवेज की एक बस ने नीरज चोपड़ा की गाड़ी को टक्कर मार दी. गाड़ी में नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ. हलांकि गनीमत यह रही कि इस टक्कर में नीरज चोपड़ा के चाचा बाल-बाल बच गए और हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

हादसे में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की एक्सयूवी 700 क्षतिग्रस्त हो गई. नीरज चोपड़ा की गाड़ी में उनके चाचा भीम चोपड़ा सवार थे. वे खुद ही गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे. हादसे के बाद भीम चोपड़ा और रोडवेज चालक के बीच कहासुनी भी हुई. आरोप है कि इस दौरान रोडवेज चालक और परिचालक ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा भी उनका कुछ न बिगाड़े जाने की बात कही. इस बात को लेकर भीम चोपड़ा भी गुस्सा हो गए और उन्होंने मौके पर ही एसपी को कॉल कर पुलिस को बुलाया.

जब ड्राइव और कंडक्टर को मामले की गंभीरता का एहसास हुआ तब दोनों ने हाथ जोड़कर भीम चोपड़ा से माफी मांगी. जिसके बाद भीम चोपड़ा ने उन्हें भविष्य के लिए आगाह करते हुए माफ किया और जाने दिया. नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि वे यमुना एनक्लेव की तरफ से जीटी रोड पर दिल्ली की ओर जा रहे थे. उनके साथ-साथ एक हरियाणा रोडवेज की बस भी चल रही थी. दोनों अपनी-अपनी साइड में थे, मगर इसी बीच हरियाणा रोडवेज के चालक ने लापरवाही दिखाई और उनकी गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी.

You missed