डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के पास घर में अचानक आग लगने का मामला सामने (fire breaks out at house) आया है. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग लगातार भीषण होता जा रही (fire incident in dehradun) थी. वहीं मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग से सारा सामान जलकर राख हो चुका था.

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह को हुई. पुलिस ने बताया कि करनपुर में डीएवी कॉलेज के पास मनप्रीत सिंह का घर है. सुबह अचानक उनके घर में आग लग गई थी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. आग की लपटों को भीषण होता देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इस अग्निकांड में घर में सारा सामान जलकर राख हो गया है. प्रथम दृष्यता आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहींं, नगर अग्निशमन अधिकारी सुनील तिवारी ने बताया कि घर में लगी पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी तरह काबू पा लिया है. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई. घरवालों ने बताया कि वे सभी सुबह गुरुद्वारे गये थे, तभी शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से उनके घर में आग लगी. आग बुझाने में दमकल की दो बड़ी गाड़ियां और एक छोटी गाड़ी लगी है.