नगर निगम के नवनियुक्त नगर आयुक्त मनुज गोयल ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक भी की. नगर आयुक्त ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि स्वच्छता पर उनका पहला फोकस को लेकर रहेगा.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपनी प्राथमिकताओं में वेस्ट मैनेजमेंट को अधिक से अधिक सेग्रीगेशन और प्रोसेसिंग करना और शहर में स्ट्रीट लाइट, पार्किंग उपलब्ध कराना रखा है. बता दें कि पूर्व नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला के ट्रांसफर के बाद मनुज गोयल ने पदभार ग्रहण किया है.

मनुज गोयल 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी बनने से पहले संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून का पदभार भी संभाल चुके हैं. उसके बाद मनुज गोयल रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं.

नगर आयुक्त मनुज गोयल ने ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण पर फोकस किया जाएगा. जिससे नगर निगम को बेहतर रैंक मिल सके. नगर निगम की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जल्द शुरू किया जायेगा. बाजारों में दुकानदार, ठेली द्वारा किए गए अतिक्रमण पर भी अभियान शुरू किया जायेगा. अतिक्रमकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

You missed